Naagin 6 :- यह सीरियल भारत के प्रमुख टेलीविजन चैनल में अपना एक अलग स्थान रखता है इसकी प्रोड्यूसर एकता कपूर है इनकी प्रमुख सीरियलों में "नागिन सीज़न 6" एक अलग पहचान बनाता है। तेजस्वी प्रकाश लीड रोल Naagin 6 के लोकप्रियता का महत्वपूर्ण कारण तेजस्वी प्रकाश है जिन्होंने अपना जलवा नागिन के सीज़न 6 में दिखाया है , Bigg Boss 15 के विनर के रूप में जानने वाली तेजस्वी प्रकाश नागिन में अपने मां और बेटी और कियारा का रोल भी निभाया है जो कि काबिले तारीफ है। जल्द होगा नागिन का अंत NAAGIN 6 की कहानी अब अपने आखिरी मुहाने की ओर बड़ रही है जहा पर कुछ फैन्स पेजों का मानना है की जल्द होगा नागिन 6 ऑफ एयर खबरें तो कह रहे है की अप्रैल के मध्य में कहानी में बड़ा खुलासा होगा और प्रार्थना और रघुवीर दोनो की मौत हो जायेगी जिसके बाद एक बड़े ट्विस्ट के साथ नागिन 6 ऑफ एयर हो जायेगा । ...